सड़क दुर्घटना में कार सवार घायल

अमजद रजा, ककरौली। गांव चौरावाला निवासी मेहताब व खालिद अपनी कार में सवार होकर शुक्रवार सुबह लगभग 5 बजे किसी काम से जानसठ जा रहे थे। जैसे ही वह जानसठ मोरना रोड पर आर जी पब्लिक स्कूल बेहड़ा सादात के पास पहुंचे सामने से आ रहे एक लकड़ी से भरी ट्रैक्टर ट्राली से उनका भिड़ंत हो गई, जिसमें कार सवार दोनों युवक घायल हो गए ट्रैक्टर चालक मौके से ट्रैक्टर को छोड़कर फरार हो गया।
घायलों ने इसकी सूचना यूपी 112 पुलिस को दी । यूपी 112 पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र मोरना पहुंचाया। गंभीर हालत के चलते उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रैक्टर ट्राली को अपने कब्जे में ले लिया। थाना अध्यक्ष सुदेश कुमार ने बताया कि अभी कोई तहरीर नहीं आई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post