जेल अधीक्षक अरुण कुमार सक्सेना को गोल्ड व सीताराम शर्मा को सिल्वर प्रशंसा चिन्ह से नवाजा

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। वाराणसी के जेल अधीक्षक अरुण कुमार सक्सेना व मुजफ्फरनगर जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा को जिला कारागार में प्रशासनिक व्यवस्था बेहतर बनाए रखने सहित अन्य बेहतर कार्यों के लिए महानिरीक्षक कारागार में वाराणसी के जेल अधीक्षक अरुण कुमार सक्सेना को गोल्ड मेडल प्रशंसा चिन्ह और मुजफ्फरनगर जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा को सिल्वर मेडल चिन्ह से नवाजा गया हैं। इसके लिए दोनों को कारागार प्रशासन की ओर से नामित किया गया था। दोनों अधिकारी स्वतंत्रता दिवस पर सम्मानित होंगे।
जिला कारागार में प्रशासनिक व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के लिए बेहतर कार्य करते हुए सुशासन कायम रखने जेल को स्वच्छ और सुंदर बनाने में योगदान करने जेल के कैदियों को स्वरोजगार और कोरोना काम से लड़ने में अहम भूमिका निभाते हुए मास्क बनाने कोरोना से बचाव के लिए हेल्प डेस्क और कोरोना काल में जेल में आने वाले बंदियों को अलग क्वारंटीन की व्यवस्था सहित अन्य उत्कृष्ट कार्य करने में सफल भूमिका अदा करने के लिए दोनों जेल अधीक्षको को महानिरीक्षक आनंद कुमार गोल्ड व सिल्वर मेडल प्रशंसा चिन्ह और सिल्वर मेडल से सम्मानित करने के लिए नामित किया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post