शि.वा.ब्यूरो, नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय कवि सम्मेलन भारतीय स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या 14 अगस्त की शाम 7:30 बजे *विश्व हिंदी सचिवालय मॉरीशस, हिन्दी विभाग, त्रिपुरा विश्वविद्यालय त्रिपुरा, न्यू मीडिया सृजन संसार ग्लोबल फाउंडेशन एवं सृजन ऑस्ट्रेलिया अंतरराष्ट्रीय ई-पत्रिका के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जाएगा।
न्यू मीडिया सृजन संसार ग्लोबल फाउंडेशन की संस्थापक-निदेशक एवं सृजन ऑस्ट्रेलिया अंतरराष्ट्रीय ई-पत्रिका की मुख्य कार्यकारी अधिकारी पूनम चतुर्वेदी शुक्ला ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय कवि सम्मेलन की अध्यक्षता इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक म.प्र. के कुलपति प्रो. श्रीप्रकाश मणि त्रिपाठी होंगे। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि त्रिपुरा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. गंगा प्रसाद प्रसाईं, विशिष्ट अतिथि त्रिभुवन विश्वविद्यालय काठमांडू नेपाल से डॉ. श्वेता दीप्ति, उदय कुमार सिंह बेंगलुरू, सानिध्य त्रिपुरा विश्वविद्यालय में हिंदी विभाग के प्रोफेसर प्रो. विनोद कुमार मिश्र, विश्व हिंदी सचिवालय मॉरीशस की उपमहासचिव डॉ. माधुरी रामधारी रहेंगे। अंतरराष्ट्रीय कवि सम्मेलन का संचालन सृजन ऑस्ट्रेलिया अंतरराष्ट्रीय ई-पत्रिका के प्रधान संपादक डॉ. शैलेश शुक्ला करेंगे।
पूनम चतुर्वेदी शुक्ला ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय कवि सम्मेलन से जुड़ने के लिए गूगल मीट लिंक https://meet.google.com/jej-kffs-ibz, फेसबुक लाइव लिंक https://www.facebook.com/SrijanAustraliaInternationalEJournal और
www.facebook.com/groups/VishwaHindiSachivalay है।