शि.वा.ब्यूरो, मुरादाबाद। खाटी समाजवादी नेता जनेश्वर मिश्र की जयंती पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर प्रदेश भर में सपाईयों ने साईकल रैली आयोजित की।
मुरादाबाद के नवनियुक्त प्रभारी श्यामलाल बच्ची सैनी ने साईकल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यूपी में वर्ष 2022 को होने वाले विधान सभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की ही सरकार बनेगी, क्योंकि भाजपा सरकार की दमनकारी नीति के चलते प्रदेश की जनता त्राहि-त्राहि कर रही है।
इस दौरान सत्यवीर प्रजापति, मुरादाबाद जिलाध्यक्ष जयबीर सिंह यादव, महानगर अध्यक्ष शाने अली शानू, अमित प्रजापति सपा जिला कोषाध्यक्ष, पूर्व विधायक हाजी यूसुफ अंसारी, प्रशांत सैनी, जयपाल सैनी पूर्व प्रदेश सचिव, विकास चैधरी, डीपी यादव आदि सैकड़ो की संख्या में मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
इससे पूर्व नवनियुक्त पार्टी प्रभारी श्यामलाल बच्ची सैनी का जनपद के सपाईयों ने फूलमालाए पहनाकर भव्य स्वागत किया।
जनेश्वर मिश्र की जयंती पर सपाईयों ने निकाली साईकिल रैली
byHavlesh Kumar Patel
-
0