पति पर लगाया मारपीट करने का आरोप
अमजद रजा, ककरौली। वविवाहिता ने पति पर मारपीट कर घर से बाहर निकाल देने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। ककरौली गाँव निवासी विवाहिता ने थाने पर तहरीर देकर बताया कि दो वर्ष पूर्व उसकी शादी ककरौली निवासी युवक से हुई थी। उसके माता-पिता ने शादी में हैसियत से बढ़कर दहेज दिया था। पीड़ित शाईस्ता ने बताया कि  अब उसके माता-पिता का देहान्त हो चुका है। मायके में कोई भाई न होने के कारण उसका पति पैतृक सम्पत्ति को बेच कर रकम लाने के लिये दबाव बना रहा है। उसके द्वारा ऐसा न करने पर पति व देवर ने उसके साथ मारपीट करके घर से निकाल दिया है। पीड़िता ने  बताया कि फिलहाल वह अपनी बुआ के घर पर रह रही है, लेकिन उसके ससुराल वाले उसे देख लेने की धमकी दे रहे है। पीड़िता ने आरोपी पति व देवर के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है।
Comments