बसपा के विजय रथ का स्वागत किया
शि.वा.ब्यूरो, खतौली। उत्तरप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती को पांचवी बार मुख्यमंत्री बनाने हेतु उत्तरप्रदेश के समस्त जिले व विधानसभाओं में काशीराम विचार यात्रा के माध्यम से बहुजन समाज पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जय प्रकाश के नेतृत्व में एक संदेश देने हेतु नगर में पहुँचने पर कार्यकर्ताओ ने जगह जगह स्वागत किया।
इस अवसर पर जी.टी. रोड स्थित बाबा सहाब की मूर्ति पर माल्यार्पण कर यात्रा के माध्य से देहात क्षेत्र के गाँव भैसी, अंतवाडा, पाल, हजीपुर, ग्रामीण भुड पर प्रजापति धर्मशाला में विचार गोष्टी आयोजन किया, जिसमें मुख्य वक्ता ने बहुजन समाज पार्टी के नेतृत्व में लोगों के बीच एक संदेश देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के भूतपूर्व कार्यकाल में किए गए विकास कार्य और नीतियों से अवगत कराते हुए जयप्रकाश पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बहुजन समाज पार्टी के नेता को पांचवीं बार बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती को उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री बनाने का दावा किया और भाजपा सरकार में किसान मजदूर के साथ हों रहें अन्याय की जमकर आरोप लगाया।
इस दौरान मिशन काशीराम के वेस्ट यूपी प्रभारी सुमित प्रजापति, छात्र नेता नितेश पँवार, राहुल दक्ष, राजकुमार नेताजी, शुक्रताल धर्मशाला अध्यक्ष ब्रह्म सिह, यशपाल सिह निठारी, शिवकुमार प्रधान, गंगाशरण गोतम, राजेंद्र, डा. मोदीलाल प्रजापति प्रधान, प्रमोद प्रजापति, सुंदर लाल जाटव, कोकिल प्रजापति, अनिल मास्टर जी, आशीष गुर्जर, पंकज प्रजापति, प्रभात प्रजापति, जयप्रकाश जाटव, सोरभ सिंह, बिजेंदर, सोनू, दीपक, राजपाल आदि मौजूद रहे।