शि.वा.ब्यूरो, मुज़फ्फरनगर। जिला विद्यालय निरीक्षक गजेन्द्र कुमार ने बताया कि आज राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के उ0प्र0 लोक सेवा आयोग से चयनित प्रवक्ताआें-सहायक अध्यापकों (एलटीग्रेड) को एनआईसी द्वारा विकसित सॉफ्टवेयर के माध्यम से पदस्थापन एवं नियुक्ति पत्र वितरण के कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्यमंत्री द्वारा आज पूर्वान्ह 11 बजे लोक भवन स्थित ऑडिटोरियम में किया गया।
मुख्यमंत्री द्वारा नियुक्ति पत्र वितरण के पश्चात एनआईसी में विधायक प्रमोद उटवाल द्वारा लोक सेवा आयोग से चयनित राम विष्णु प्रवक्ता, विकास कुमार सहायक अध्यापक, रूबी सहायक अध्यापक, अंजलि चौधरी सहायक अध्यापक, सोनिया शर्मा सहायक अध्यापक, रितू रानी सहायक अध्यापक, शालू सहायक अध्यापक, रितेश सहायक अध्यापक एवं बबली रानी सहायक अध्यापक को नियुक्ति पत्र वितरित किये गये।
नियुक्ति पत्र वितरण के समय जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह, मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव, अपर जिलाधिकारी, (प्रशासन) अमित सिंह, सह जिला विद्यालय निरीक्षक बृजेश कुमार एवं जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय का स्टाफ मुख्य रूप से मौजूद रहा।
प्रवक्ताआें-सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र वितरित
byHavlesh Kumar Patel
-
0