श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज में राष्ट्रीय स्तर पर कनेक्ट-2021 आॅनलाइन क्वीज प्रतियोगिता आयोजित
शि.वा.ब्यूरो, मुज़फ्फरनगर। आज श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के सभागार में राष्ट्रीय स्तर की आॅनलाइन क्वीज प्रतियोगिता कनेक्ट-2021 के पुरस्कार वितरण समारोह का भव्य आयोजन किया गया। पिछले दिनों राष्ट्रीय स्तर पर दो चरणों में आयोजित हुई इस प्रतियोगिता में सम्पूर्ण भारत से तकरीबन 2200 छात्र/छात्राओं ने इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया था। आज श्रीराम काॅलेज के सभागार में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में उत्तर प्रदेश, बिहार, वेस्ट बंगाल, हरियाणा, हिमाचल, पंजाब, उत्तराखंड, दिल्ली, राजस्थान आदि राज्यों के तकरीबन 50 विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। कनेक्ट-2021 प्रतियोगिता की दो श्रेणीयों में प्रथम स्थान अविरल जैन व अनन्या गर्ग, हर्षित गौर एवं विवेक सैनी द्वितीय तथा तृतीय पुरस्कार रोहन भारद्वाज एवं अनुराग चौहान को प्रदान किया गया।
कार्यक्रम संयोजक एवं श्रीराम ग्रुप आफ काॅलेजेज के प्लेसमेंट आफिसर पवन गोयल ने बताया कि जून और जुलाई माह में श्रीराम ग्रुप आफ कालेजेज द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर दो चरणीय आॅन लाईन क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें देश के अलग-अलग राज्यों हरियाणा, हिमाचल, पंजाब, उत्तराखंड, दिल्ली, राजस्थान, बिहार एवं वेस्ट बंगाल से तकरीबन 2200 प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया था। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने वाले 50 विद्यार्थियेां को आज श्रीराम ग्रुप आफ कालेजेज के सभागार में अयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में श्रीराम ग्रुप आफ कालेजेज के संस्थापक चेयरमैन डा0 एससी कुलश्रेष्ठ के करकमलों द्वारा पुरस्कृत किया गया।
उन्होंने बताया कि इस दौरान प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार दो श्रेणीयों में बाटे गये साथ ही 44 प्रतिभागियों को सांत्वना पुरूस्कार प्रदान किये गये। उन्होंने बताया कि कनेक्ट-2021 प्रतियोगिता की दो श्रेणीयों में प्रथम स्थान अविरल जैन, अन्नयया गर्ग द्वितीय स्थान पर हर्षित गौर एवं विवेक सैनी रहे, तथा तृतीय पुरस्कार रोहन भारद्वाज एवं अनुराग चौहान को प्रदान किया गया । उन्होंने यह भी बताया कि इन सभी प्रतिभागियों को नकद पुरूस्कार के साथ-साथ प्रमाण पत्र के द्वारा सम्मानित किया गया एवं प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले अन्य 2150 प्रतिभागियों को ई-प्रमाण पत्र भी दिये गयें। उन्होंने कहा कि यह प्रतियोगिता जारी है बहुत जल्द तीसरे चरण के प्रतिभागियों को उनके प्रदर्शन के अनुसार पुरस्कृत किये जाने के लिये इसी प्रकार का आयोजन किया जायेगा।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलेजेज़ के चेयरमैन, डा0 एससी कुलश्रेष्ठ, श्रीराम काॅलेज के निदेशक डाॅ0 आदित्य गौतम, श्रीराम काॅलेज आॅफ इंजीनियरिंग के निदेशक डा0 आलोक गुप्ता, श्रीराम काॅलेज आफ फार्मेसी के निदेशक डा0 गिरेन्द्र गौतम, श्रीराम गर्ल्स कालेज के निदेशक डा0 मनोज धीमान, श्रीराम काॅलेज की प्राचार्या डा0 प्रेरणा मित्तल द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि चेयरमैन श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलेजेज़, डा0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ ने सभी विजेताओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रतिभागियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन से परिलक्षित होता है कि देश का भविष्य उज्जवल है और वह दिन दूर नहीं जब भारत विज्ञान और तकनीकी क्षेत्र में दुनिया का नेतृत्व करेगा। उन्होंने आगे कहा कि ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों की परिकल्पना क्षमता का विकास होता है एवं उन्होंनें कहा कि पुरस्कार जीतना ही महत्वपूर्ण नहीं है बल्कि ऐसी प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करना उससे भी ज्यादा महत्वपूर्ण है। संस्थान के निदेशक डा0 आलोक गुप्ता द्वारा सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं के प्रति हर्ष व्यक्त करते हुए शुभकामनायें दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर चीफ प्लेसमेंट काॅर्डिनेटर एवंम कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के विभागाध्यक्ष प्रो0 पवन गोयल ने छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन किया एवं सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से छात्र/छात्राओं में प्रोग्रामिंग के व्यवहारिक ज्ञान, कार्यक्षेत्र में उपयोग का ज्ञान, संचार कौशल, व्यक्तित्व कौशल, पारस्परिक कौशल, समस्या का समाधान करने की क्षमता, मूल्य और शिष्टाचार एवं नेत्रतत्व कौशल की क्षमतायें विकसित होगी।
कार्यक्रम का सफल संचालन बीटैक इलैक्ट्रोनिक एवं कम्यूनिकेशन की विभागाध्यक्ष कनुप्रिया ने किया। कार्यक्रम में नीतू सिंह, एडमीशन कंट्रोलर का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर श्रीराम काॅलेज के डीन एकेडमिक डा0 विनीत शर्मा, निदेशक प्लानिंग एवं डवलपमेंट डा0 पंकज गर्ग, पत्रकारिता एवं जनसंचार के विभागाध्यक्ष रवि गौतम, श्रीराम काॅलेज आफ इंजीनियरिंग की डीन साक्षी श्रीवास्तव, अनुज दीक्षित, व्योम शर्मा आदि मौजूद रहे।
Comments