राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिए बैठक आयोजित  
शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। ग्यारह सितंबर दिन द्वितीय शनिवार को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के सम्बन्ध में दीवानी न्यायालय परिसर स्थित केन्द्रीय हॉल में परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश पंकज अग्रवाल की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें अपर जिला एवम् सत्र न्यायाधीश व राष्ट्रीय लोक अदालत के नोडल अधिकारी शक्ति सिंह, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सलोनी रस्तोगी, परिवार न्यायाधीश न्यायालय संख्या -1 राम नेत, परिवार न्यायाधीश न्यायालय संख्या -2 दीप कान्त मिश्रा।।, जिला बार संघ के अध्यक्ष कलीराम, जिला बार संघ के सचिव अरूण कुमार शर्मा, सिविल बार संघ के अध्यक्ष सुगन्ध जैन, सिविल बार संघ के सचिव बिजेन्द्र मलिक तथा पारिवारिक मामलों के अधिवक्तागण उपस्थित रहे।
परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश पंकज अग्रवाल ने कहा कि कई बार छोटी-छोटी बातों पर पारिवारिक विवाद हो जाते है, जिन्हे सुलह समझौते मे माध्यम से निपटाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि लोक अदालत एक ऐसा मंच है, जिसके माध्यम से निपटाये गये मामलों में पक्षकारों में आजीवन सौहार्द सम्बन्ध रहते है और समय व धन की भी बचत होती है। राष्ट्रीय लोक अदालत के नोडल अधिकारी शक्ति सिंह ने सभी अधिवक्ताओं से अनुरोध किया कि अधिक से अधिक मामलों को सुलह समझौते के आधार पर निपटाने हेतु समुचित सहयोग करें, जिससे राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाया जा सकें।
Comments