शि.वा.ब्यूरो, खतौली। समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष इरशाद जाट के नेतृत्व में वार्ड 25 मोहल्ला काजियान से सभासद अनवर कुरैशी के आवास पर समाजवादी पार्टी वोटर कैंप लगाकर 18 वर्ष के हो चुके युवाओं की नई वोट बनवाने, गलत वोट सही करवाने ओर फर्जी वोट कटवाने का कार्य किया गया।
मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड विधानसभा अध्यक्ष अभिषेक गोयल ने बताया कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर मतदाता जागरूक अभियान के अंतर्गत समाजवादी वोटर कैंप लगाकर प्रतिदिन कस्बे के एक मोहल्ले या कालोनी में वहां के सपा नेता, कार्यकर्ता के सहयोग से वोटर कैंप लगाकर वोट बनवाने का कार्य किया जायेगा।
आज वोटर कैंप में नगर अध्यक्ष इरशाद जाट, हाजी जावेद आढ़ती, अरशद मुल्तानी, अनवर कुरैशी सभासद, डाक्टर मंसूर उल हक, बिलाल अख्तर, अभिषेक गोयल, नईम मलिक, इकराम अंसारी, आकाश पंजाबी, अफजल सलमानी, फैजान काज़ी, सरताज सलमानी, अर्पित गुप्ता आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।