शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में अंतर महाविद्यालय देश भक्ति नृत्य प्रतियोगिता आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, मेरठ। आज़ादी के 75 वर्ष के पूरा होने के उपलक्ष्य में शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय के तत्वावधान में अंतर महाविद्यालय देश भक्ति नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसके अंतर्गत विभिन्न महाविद्यालयों की छात्राओं ने सहभागिता की। प्रतियोगिता में दीप शिखा (SMP गवर्मेंट कॉलेज मेरठ) प्रथम, नेहा सैनी (केपी डिग्री कॉलेज खुर्जा) द्वितीय, कविता (एसएमपी राजकीय कॉलेज मेरठ) तृतीय तथा सांत्वना पुरस्कार जयश्री (SMP गवर्मेंट कॉलेज मेरठ) को प्राप्त हुआ। प्राचार्य डॉक्टर अंजू सिंह ने सभी को अपनी आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाने के लिए प्रेरित किया। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डॉक्टर शालिनी तथा डॉक्टर राधा ने शामिल रहीं। संचालन अमृत महोत्सव की संयोजक डॉक्टर अनीता गोस्वामी ने किया।
बता दें कि भारत सरकार के बहुउद्देशीय कार्यक्रम अमृत महोत्सव जिसके अंतर्गत भारत की आज़ादी के 75 वर्ष के पूरा होने के उपलक्ष्य में विभिन्न आयोजन किए जा रहे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post