एसडी कालेज आॅफ इन्जिनियरिंग एण्ड टैक्नोलोजी में अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस पर आॅनलाइन वेबिनार आयोजित
शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। एसडी कालेज आॅफ इन्जिनियरिंग एण्ड टैक्नोलोजी में आज अन्र्तराष्ट्रीय युवा दिवस पर एक आनलाइन वेबिनार आयोजित की गयी, जिसका मुख्य विषय बेटी बचाओ-बेटी पढाओ रहा। वेबीनार में विशेष वक्ता बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान की जिला संयोजक नीरज गौतम रही। कार्यक्रम का संचालन संस्थान की वूमन वेलफेयर सेल की संयोजक पारूल गुप्ता ने किया। विशेष वक्ता नीरज गौतम ने वेबिनार मे सबसे पहले बेटियो के लिए एक सुन्दर कविता सुनायी। उन्होने बताया कि सरकार का लक्ष्य बेटी को जन्म से लेकर पढाने तक ही नही, बल्कि उसके स्वावलंबी बनने तक उसकी मदद करना है। इसके लिए राज्य बेटियो की सम्पूर्ण निगेहबानी करने की योजना पर काम कर रहा है। इसमे एक बेटी समाज की पक्की तरक्की नारे के साथ प्रदेश सरकार इस अभियान को और तेजी से विस्तार देने पर कार्य कर रही है। उन्होने वेबिनार मे उपस्थित सभी लोगो से अपील की कि आप सभी बेटियो को पढा कर स्वावलंबी बनाये।
संस्थान के अधिशासी निदेशक प्रो0 (डा0) एसएन चैहान ने कहा कि युवा शक्ति ही किसी भी राष्ट्र की भावी नींव तैयार करती हैै। उन्होंनें कहा कि आज विश्व मे युवाओ के सामने अनेक चुनौतिया है, जिसके विषय मे युवाओ को आगे आना पडेगा। उन्होंने कहा कि नकारात्मकता, वैमनस्य, द्वेष, भेदभाव, गरीबी, पर्यावरण, असन्तुलन, जंनसंख्या वृöि, जातिय व धार्मिक उन्माद विश्व की सामाजिक चेतना को खण्डित कर रहे है।युवाओ को सार्वभौमिक समाज की संकल्पना को आत्मसात करना होगा, ताकि सर्वत्र शान्ति, भाईचारे व आनन्द की अनुभूति हो सके। मानव जीवन अमूल्य है इसे सकारात्मकता से सार्थक बनाये। संस्थान के प्राचार्य डा0 एके गौतम ने बताया कि हर साल 12 अगस्त को अन्र्तराष्टीय युवा दिवस मनाया जाता है। किसी भी देश के विकास मे युवा का योगदान सबसे अहम होता है। भारत जिस तेज गति से आगे बढ रहा है उसका कारण यहा कि युवा आबादी है।
इस अवसर पर पारूल गुप्ता ने सभी को प्रतिज्ञा दिलवायी कि हम सब यह प्रतिज्ञा लेते है हम अपने घर तथा आस पास की सभी बेटियो को उच्च शिक्षा दिलाकर उन्हे स्वावलंबी बनाने मे अपना पूरा सहयोग करेगें। कार्यक्रम में डा0 पीके पुन्डीर, डा0 वाईके शर्मा, इं0 अभिषेक राय, डा0 प्रगति शर्मा, डा0 नितिन गुप्ता, इं0 बबलू कुमार, इं0 संजीव कुमार, इं0 मनोज कुमार, इं0 सचिन संगल, अलका अग्रवाल, संगीता अग्रवाल, मुरसलीन रहमान, शिवानी, आकांक्षा, आकृती शर्मा आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
Comments