राष्ट्रीय लोकदल की न्याय यात्रा का रामपुर मे जोरदार स्वागत

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय लोकदल द्वारा गरीब, वंचित, दलित वर्ग के लोगों के हित मे न्याय यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। दो माह तक चलने वाली न्याय यात्रा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आज पुरकाजी विधानसभा क्षेत्र के गांव रामपुर पहुंची। रामपुर मे आयोजित कार्यक्रम के दौरान न्याय यात्रा का जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान रालोद जिलाध्यक्ष सहित पार्टी के अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। रालोद सुप्रीमो जयन्त चौधरी के निर्देश पर प्रदेश के गरीब, वंचित एवं दलित समाज के लोगो को न्याय दिलाने एवं उनकी समस्याओं के निराकरण के उददेश्य से 7 अगस्त 2021 से शुरू हुई न्याय यात्रा जो कि सहारनपुर से आगरा तक आयोजित हो रही है। प्रान्तीय नेतृत्व के आहवान पर 13 व 14 अगस्त 2021 को जनपद मुजफ्फरनगर मे आयोजित दो दिवसीय न्याय यात्रा पार्टी पदाधिकारियो एवं कार्यकताओ ने बढचढ कर हिस्सा लिया। न्याय यात्रा के स्वागत के लिए आयोजित कार्यक्रम मे महिलाओ ने भी भारी संख्या मे भागीदारी की तथा क्षेत्र के सैकडो लोग मौजूद रहे। पार्टी हाईकमान के निर्देश पर वरिष्ठ नेता माधोराम शास्त्री को न्याय यात्रा का संयोजक बनाया गया है।
पुरकाजी विधानसभा क्षेत्र के गांव रामपुर मे आयोजित न्याय यात्रा मे मुख्य अतिथि के रूप मे बिजनौर से पूर्व सांसद मुंशीराम पाल,रालोद अनुसूचित जाति के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रशान्त कन्नोजिया, क्षेत्रिय अध्यक्ष यशवीर सिह, पूर्व विधायक देवकुमार,रालोद नेता काजी अहमद आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम की सफलता पर रालोद जिलाध्यक्ष प्रभात तोमर, सुधीर भारती तथा वरिष्ठ नेता अभिषेक चौधरी, काजी शहीर आलम, सादाब अली, पराग चौधरी, अंकित सहरावत, हर्ष राठी, विनित कादियान आदि ने कार्यक्रम की सफलता पर आगन्तुकों के प्रति आभार प्रकट किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post