श्री कुन्द कुन्द जैन महाविद्यालय में आॅनलाईन वैबनार आयोजित

राजकुमार विश्वकर्मा, खतौली। श्री कुन्द कुन्द जैन महाविद्यालय में शासन एवं विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार महाविद्यालय में महिलाओं के लिये सम्पादित होने वाले विस्तार गतिविधियों और कार्यक्रमों के अन्तर्गत एक आॅनलाईन वैबनार का आयोजन महाविद्यालय की महिला प्रकोष्ठ समिति द्वारा किया गया, जिसका विषय ’’महिलाओं के विरूद्ध समाज में व्याप्त कुरीतिया’’ था। बतौर मुख्य अतिथि एवं वक्ता सहकार्य वाहिका राष्ट्र सेविका समिति डाॅ0 अरूणा गर्ग ने वैबिनार का शुभारम्भ मुख्य अतिथि द्वारा किया। उन्होनें छात्राओं को अपनी आत्मसुरक्षा के लिए अपने आप को मजबुत बनने के लिए प्रेरित किया। उन्होनें समाज में लडकी-लडके के भेद-भाव को खत्म करने के लिए आह्वान किया। डाॅ0 अरूणा गर्ग ने लडकी को भी लडके जैसे सुविधाएं देने के लिए बल दिया। वैबिनार में लगभग 21 छात्राएं एवं 06 अध्यापकों ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम का संचालन दीप्ती जैन ने किया। प्राचार्या डाॅ0 नीतू वशिष्ठ ने बाल विवाह, कन्या भ्रूण हत्या, यौन अपराध विषय पर विद्यार्थियों को जागरूक किया। कार्यक्रम की मुख्य संयोजक डाॅ0 नीरजा गुप्ता ने बढते यौन अपराध एवं भ्रूण हत्या पर चिन्ता व्यक्त की। गणित विभाग की प्रवक्ता डाॅ0 रीना ने इस पर अपने विचार व्यक्त किये एवं छात्राओं को जागरूक किया। अर्थशास्त्र के विभागाध्यक्ष डाॅ0 सपना जैन ने छात्राओं विषय पर जानकारी देते हुए बच्चों एवं किशोरों की सुरक्षा एवं मानसिक स्वास्थ्य एवं मनोसामाजिक आवश्यकताओं, मुद्दों पर विस्तार से जानकारी दी। वैबिनार में ई0 आशीष जैन, ई0 राहुल माहेश्वरी, मुकुल जैन का पूर्ण सहयोग रहा। इस अवसर पर  डाॅ0 अरविन्द कुमार, डाॅ0 शिवानी चौधरी, डाॅ0 पूजा पुण्डीर सिंह, शान मौहम्मद, पारूल जैन आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post