शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। मंत्री रविकांत गर्ग ने व्यापारियो, लघु उद्योगपतियों से वार्ता के दौरान सरकारी स्तर पर किसी भी प्रकार के व्यापार, उद्योग के उपेक्षा न करने की बात कही।
समाजसेवी, विचारक व लेखक सत्यप्रकाश रेशू के आवास पर मंत्री रविकांत गर्ग ने उपस्थित लोगो को सरकार की नीतियों से अवगत कराया एवं व्यापारी संगठन को सरकार का अंग बताते हुए एकजुटता से उत्तर प्रदेश को प्रथम प्रदेश बनाने की बात कही। उन्होंने बताया कि व्यापार व उद्योग में किसी भी प्रकार का भ्रष्टाचार, रंगदारी, ब्लैकमेलिंग बर्दास्त न करने के लिए प्रदेश एवं केन्द्र सरकार द्वारा उच्च स्तर पर समाधान की तैयारियां चल रही हैं। रविकांत गर्ग ने वैष्य समाज का आहवान किया कि उन्हें अपनी राजनैतिक हिस्सेदारी का अधिकार मजबूती से मांगना चाहिये
सत्यप्रकाष रेषू ने व्यापार व उद्योग को नया स्वरूप देने के लिए मंत्री रविकांत गर्ग के समक्ष व्यापारियों का पक्ष मजबूती से रखा, जिसे स्वीकार करते हुए मंत्री रविकांत गर्ग ने व्यापार व उद्योग को सरकार की रीढ की हडडी बताया। उन्होंने कहा कि कि गली, मौहल्ले व दूरदराज के व्यापारियों को भी उत्पीडन से बचाने के लिए अपना पक्ष मुख्यमंत्री के जन सुनवाई ऐप पर रखना चाहिये। इस विशय में सत्यप्रकाष रेशू ने व्यापार एवं उद्योग से जुडे समस्त बन्धुओं को मुख्यमंत्री के जन सुनवाई ऐप पर अपनी कठिनाई दर्ज कराने के लाभ बताये।
इस अवसर पर राहुल गोयल, सुनील तायल, मोहित गर्ग, षोभित गर्ग, चि़त्रा शर्मा, मनीश भारती, रमन शर्मा सहित अनेको गणमान्य लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
छोटे व्यापारियों से लेकर बडे उद्योगपतियों को सम्मान देगी सरकार
byHavlesh Kumar Patel
-
0