यादव प्रतिभा सम्मान समारोह सागर में 2 अक्टूबर को

शि.वा.ब्यूरो, सागर। प्रदेश के समस्त ग्वाल एवं यादव समाज के प्रतिभावान छात्र छात्राओं का सम्मान समारोह 2 अक्टूबर 2021 को सागर में रखा गया है। कार्यक्रम के संयोजक एवं संस्थापक श्री गोपीलाल रियार ने बताया है कि यह समाज द्वारा 29 वां सम्मान समारोह है ।
छात्र सम्मान के साथ ही समाज के 75 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों को नंद बाबा उपाधि से सम्मानित किया जावेगा। इसमें माधव स्मारिका (वार्षिक पत्रिका) का विमोचन भी रखा गया है। अभी तक कुल 20 स्मारिकायें प्रकाशित की जा चुकी हैं। इसमें हमारे समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राएं, खिलाड़ी, बुजुर्ग, सैनिक, कर्मचारी, किसान और व्यापारियों का वर्णन भी होता है ‌ साथ ही इस स्मारिका में आलेख, कविताएं, इतिहास और प्रेरित कथाएं भी होती है।

Post a Comment

Previous Post Next Post