न्यू मीडिया सृजन संसार ग्लोबल फाउंडेशन व सृजन ऑस्ट्रेलिया अंतरराष्ट्रीय ई-पत्रिका के संयुक्त तत्वधान मैं अंतरराष्ट्रीय अटल काव्य प्रतियोगिता-2021

शि.वा.ब्यूरो,नई दिल्ली। जिन प्रतिभागियों को अटल काव्य प्रतियोगिता-2021 में रचनाएं वेबसाइट पर लॉगिन आईडी बना कर भेजने में असुविधा हो रही हो, वे निम्न गूगल फार्म लिंक को क्लिक कर इसमें अपनी जानकारी वाले कलम को भरते हुए निर्देशित कलम में कविता का शीर्षक डालते हुए "प्रतियोगिता में भेजी जाने वाली कविता का टेक्स्ट" वाले कलम में अपनी रचना कॉपी पेस्ट कर दें या टाइप करें और सबसे नीचे दिए गए सबमिट बटन को क्लिक कर अपनी प्रविष्टि जमा करें। बता दें कि https://forms.gle/YE821T7UBdko2W2T9 एक सामूहिक ईमेल है। न्यू मीडिया सृजन संसार ग्लोबल फाउंडेशन एवं सृजन ऑस्ट्रेलिया अंतरराष्ट्रीय ई-पत्रिका टीम के अनुसार कविता किसी भी विषय पर हो सकती है। पर्याप्त संख्या में गुणवत्ता पूर्ण रचनाएं प्राप्त होने पर उनका संकलन पुस्तक के रूप में प्रकाशित किया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post