घटतौली को लेकर पैट्रोल पंप पर ग्रामीणों ने किया हंगामा
अमजद रजा ककरौली। पैट्रोल पंप पर खुलेआम घटतौली पकड़े जाने पर पूर्व प्रधान व ग्रामीणों ने हंगामा काटा। ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों से पैट्रोल पंप के संचालक पर कार्रवाई की मांग की है। बता दें कि मोरना में बस स्टैंड पर स्थित राधे ऑयल कम्पनी के नाम से पैट्रोल पंप स्थित है। बुधवार को उस समय ग्रामीणों ने हंगामा काटा जब ग्रामीणों ने सरेआम घटतौली करते कर्मचारी को पकड़ लिया। गांव छछरौली निवासी मनोज मोटरसाइकिल में पैट्रोल भरवाने गया था। उसने वहां तैनात कर्मचारी से 210 रूपये का पैट्रोल भरवाने को कहा। कुछ ही सेकंड में सप्लाई बंद होने की आशंका को लेकर उसने जांच शुरू कर दी। बिल निकलवाने पर मनोज ने बताया कि 210 रूपये में मात्र 144 रूपये का ही पैट्रोल टंकी में डाला गया है। घटतौली को लेकर छछरौली के पूर्व प्रधान अनुज पहलवान ने रोष प्रकट करते हुए अधिकारियों ने पैट्रोल पंप के संचालक पर कार्रवाई की मांग की है तथा कार्रवाई न होने पर पैट्रोल पंप पर धरना देने की चेतावनी दी।
Comments