शि.वा.ब्यूरो, खतौली। समाजवादी पार्टी सदस्यता ग्रहण करने वाले पूर्व मंत्री राजपाल सैनी उनके पुत्र शिवांश सैनी के स्वागत समारोह व सपा कार्यकर्ता परिचय सम्मेलन कार्यक्रम बुढ़ाना रोड स्थित काज़ी फार्म हाउस पर नगर अध्यक्ष इरशाद जाट के नेतृत्व में आयोजित हुआ, जिसकी अध्यक्षता चेयरमैन पुत्र काज़ी अदिल और संचालन काज़ी फसीह अख्तर ने किया।
विधानसभा अध्यक्ष सत्यदेव शर्मा व सपा नेताओं , कार्यकर्ताओं ने बसपा व अन्य पार्टी छोड़कर पूर्व सांसद राजपाल सैनी , शिवांश सैनी के साथ सपा में आए हाजी जावेद आढ़ती, रामनिवास पाल, सतीश ठाकुर, अनवर कुरेशी (सभासद), नौशाद मोनी , धर्मपाल सैनी, श्यामलाल सैनी ( पूर्व सभासद) एवम् अन्य सभी नए सदस्यों का काज़ी फार्म पर फुल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।
इस अवसर पर पूर्व सांसद राजपाल सैनी ने कहां कि समाजवादी पार्टी में मेरी घर वापसी हुई है। सपा नगर अध्यक्ष इरशाद जाट ने कहां कि राजपाल सैनी के आने से समाजवादी पार्टी को मजबूती मिली है। पूर्व विधानसभा प्रत्याशी शिवांश सैनी ने कहां कि हमे एकजुट होकर तानाशाही भाजपा सरकार के खिलाफ लड़ना है। मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के विधानसभा अध्यक्ष अभिषेक गोयल ने कहा कि जनपद में एक कद्दावर नेता की कमी पूरी हुई है।
समाजवादी परिचय सम्मेलन कार्यक्रम में परविंदर पाल, अमली खान साहब, गुड्डू बेदी, बिट्टू गुज्जर, हाजी यूसुफ, शाहिद कुरैशी, हाजी इकबाल, हाजी शमशू, पंकज सैनी, अभिषेक गोयल, ऋषभ वर्मा, परवेज आलम, अरशद खान, देवेंद्र कुमार, जसवीर राठी, बाबू मलिक, कुलदीप धीरानिया, हाजी वसीम, मोहित सोम, अनिल धारीवाल, बिलाल अख्तर, हम्माद सिद्दीकी, नईम मलिक, हारून खान, विनोद शेरवान, अमजद, आरिफ खान, सरताज सलमानी, सतेंद्र ठाकुर, शुशील गुर्जर, अर्पित गुप्ता, धमवीर कश्यप, वसीम अहमद, टीटू वालिया, आफाक पठान, जावेद पठान, सौरभ वर्मा, डाक्टर मोइन खान, राजीव शर्मा, गुलजार अहमद, बाबू मलिक, इकराम अंसारी, सादिक अनवर, अफ्फान अख्तर, रमेश चंद, गगन कुमार, नदीम फारूखी, राम सिंह सैनी, फरीद सिद्दीकी, अविनाश जयंत, शाजीम अख्तर, समीर सिद्दीकी, शाहिद पप्पू, सौरभ वर्मा, अमजद अंसारी, अफशान सिद्दीकी, जावेद पठान, एहतेशाम गुड्डू, अमान क़ाज़ी, आमिर, हसनुदीन, जगदीश सोम आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।
पूर्व सांसद राजपाल सैनी व शिवांश सैनी का सपा नेताओं ने किया जोरदार स्वागत
byHavlesh Kumar Patel
-
0