शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। नगर विकास समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम विभाग के मंत्री आशुतोष टन्डन ‘‘गोपालजी’’ ने आज जनपद भ्रमण कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर निधि योजना के अन्तर्गत शासन के निर्देशानुसार आयोजित किये गये मैगा कैम्प का उद्घाटन किया गया, जिसमें योजना के लाभार्थियों एवं बैंकर्स द्वारा प्रतिभाग किया गया। उन्होंने कलैक्ट्रेट स्थित चौ0 चरण सिंह सभागार मे समस्त नगर निकाय एवं जिला नगरीय विकास अभिकरण डूडा द्वारा कराये गये विकास कार्यो के कुल लगभग 2398 लाख रू0 के लोकार्पण व शिलान्यास भी किया।
कार्यक्रम मे व्यवसायिक शिक्षा व कौशल विकास विभाग के स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल, विधायक उमेश मलिक, नगर पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल, बीजेपी जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला एवं अन्य जन प्रतिनिधि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में नगर मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह, अपरजिलाधिकारी अमित सिंह, समस्त अधिशासी अधिकारी, परियोजना अधिकारी डूडा मय स्टॉफ प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) एवं प्रधानमंत्री आत्म निर्भर निधि (पीएम स्वनिधि) योजना के लाभार्थी कार्यक्रम उपस्थित रहे।
नगर विकास समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम विभाग के मंत्री आशुतोष टन्डन ‘‘गोपालजी" ने लाभार्थियो को प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित
byHavlesh Kumar Patel
-
0