राष्ट्रीय लोक अदालत 11 सितंबर को

शि.वा.ब्यूरो, मुजफफरनगर। जनपद न्यायाधीश व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष राजीव शर्मा के निर्देशानुसार 11 सितंबर 2021 दिन द्वितीय शनिवार को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के सम्बन्ध में  अपर जिला एवम् सत्र न्यायाधीश व राष्ट्रीय लोक अदालत के नोडल अधिकारी शक्ति सिंह के विश्राम कक्ष में भारत संचार निगम लि0 के अभियन्ता के साथ बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव व सिविल जज सीनिअर डिवीज़न सलोनी रस्तोगी द्वारा अभियन्ता से अपेक्षा की गयी कि वह 11 सितंबर 2021 दिन द्वितीय शनिवार को आयोजित होने राष्ट्रीय लोक अदालत में दूर संचार से सम्बन्धित मामलों को अधिक से अधिक संख्या में नियत कर निस्तारित करने का प्रयास करेंगे, जिससे राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाया जा सकें।

Post a Comment

Previous Post Next Post