स्थायी लोक अदालत में सदस्य के लिए आवेदन पत्र 6 सितम्बर तक

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सलोनी रस्तोगी ने बताया कि उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के पत्र के क्रम में जनपद में स्थापित स्थायी लोक अदालत में सदस्य के एक रिक्त पद पर चयन के लिए ऐसे इच्छुक आवेदकों, जिनके पास लोक उपयोगी सेवा का पर्याप्त अनुभव हो, आवेदन आमंत्रित किए जाते है। सलोनी रस्तोगी ने बताया कि लोक उपयोगी सेवा से अभिप्राय कोई वायु, सडक, या जलमार्ग द्वारा यात्रियों या माल के वहन के लिए यातायात सेवा, डाक, तार या टेलीफोन सेवा, किसी स्थापन या जनता को विद्युत, प्रकाश या जल का प्रदाय, सार्वजनिक मल वहन या स्वच्छता प्रणाली, अस्पताल या औषधालय सेवा, बीमा सेवा से है। उन्होने बताया कि नियुक्त सदस्य 05 वर्ष अथवा 65 वर्ष की आयु, जो भी पहले हो, तक पद धारित करेगे। आवेदक द्वारा दो अद्यतन पासपोर्ट फोटो तथा दो लिफाफे जिस पर आवेदक का पता अंकित हो, आवेदन पत्र के साथ संलग्न किये जायेगे। इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित प्रारूप पर अपना आवेदन समस्त औपचारिकताओं को पूर्ण करते हुये जनपद न्यायाधीश, मुजफफरनगर के प्रशासनिक कार्यालय में दिनांक 06.09.2021 की सांय 5.00 बजे तक प्राप्त करा दें। नियत तिथि के पश्चात प्राप्त होने वाले आवेदनों पर कोई विचार नही किया जायेगा।  

Post a Comment

Previous Post Next Post