मदर्स प्राइड प्ले स्कूल में फादर्स डे मनाया

मुजफ्फरनगर। मदर्स प्राइड प्ले स्कूल मुजफ्फरनगर में आज फादर्स डे का पर्व मनाया गया। स्कूल की डायरेक्टर डॉ रिंकू एस गोयल जी ने सभी को फादर्स डे की शुभकामनाये दी। कोरोना काल के चलते इस साल भी फादर्स डे का त्यौहार सभी बच्चो ने अपने घर पर रहकर ही मनाया । स्कूल की शिक्षिकाओ ने सभी बच्चो को फादर्स डे के पर्व के बारे मैं बताया कि हर वर्ष जून महीने के तीसरे रविवार को मनाया जाता है फादर्स डे यानी पितृ दिवस। सोनोरा स्मार्ट डॉड ने रखी थी फादर्स डे मनाने के लिए नींव, अपने पिता के त्याग और प्यार से थीं प्रेरित। इस दिन लोग पिता को सम्मान, आदर और प्रेम प्रकट करते हैं, गिफ्ट्स देते हैं और इस दिन को फादर के लिए खास बनाते हैं सभी बच्चो ने अपने अपने पिता को स्पेशल महसूस कराया किसी ने डांस किया तो किसी बच्चे ने अपने पापा के साथ केक काटकर मनाया फादर्स डे वही कुछ बच्चो ने अपने पापा के लिये अति सुंदर दिल को छू लेने वाले चित्र कला , कार्ड आदि बनाया। इस पर्व को सफल बनाने मै स्कूल की सभी शिक्षिकाओ ने अपना सहयोग दिया।मो सुहेल पत्रकार मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश।

Post a Comment

Previous Post Next Post