शाहपुर में अंजलि एचआरडी के घर हुई पुस्तकालय की शुरुआत

शाहपुर। ग्राम पलड़ा ब्लॉक शाहपुर में एक्शन एड और अस्तित्व सामाजिक संस्था की टीम द्वारा अंजलि एच आर डी के घर पर पुस्तकालय की शुरुआत की गई इस पुस्तकालय का उद्घाटन ग्राम प्रधान वकीला पत्नी नफीस के द्वारा किया गया। इस पुस्तकालय में जो किताबे एकत्र की गई है वो सभी किताबे एक एक ग्राम वासियो के घर घर जाकर के जो किताबे उनके इस्तेमाल की नही है उन सभी को एकत्र किया गया। इस पुस्कालय में एक माहौल बनाने का प्रयास किया जाएगा जिससे बच्चे अच्छे से पढ़ाई कर सके। इस पुस्तकालय में कक्षा 01 से लगा करके कक्षा 8 तक की हर विषय से जुड़ी किताबे रखने का प्रयास किया गया है साथ ही कुछ सामाजिक चेतना प्रदान करने वाली भी किताबे रखी गई है। अभी तक इस पुस्तकालय में 100 से ज्यादा किताबे एकत्र हो गई है। कार्यकर्ता कविता ने बताया कि हमारी संस्था का प्रयास है जहां भी हमारा कार्य क्षेत्र है हर गांव में एक पुस्तकालय हो जिसके लिए हमारी टीम लगातार प्रयास कर रही है। इस पुस्तकालय को शुरू करने के लिए अंजलि और बी0डी0सी0 मेंबर निसार का काफी सहयोग रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post