आंगन की पाठशाला की मशाल को प्रज्वलित कर रहीं राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्राए

मुजफ्फरनगर। चौधरी छोटू राम कॉलेज मुजफ्फरनगर की राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्राएं अपने कार्यक्रम अधिकारी डॉ आई डी शर्मा के मार्गदर्शन में अपने अपने गांव में आंगन की पाठशाला की मुहिम की मशाल को प्रज्वलित कर रही हैं। इस आंगन की पाठशाला की मुहिम का उद्देश्य इस कोरोना काल में छोटे बच्चों के शैक्षिक परिदृश्य को ध्यान में रखते हुए शुरू किया गया है। जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्राएं अपने मोहल्ले के अपने आसपास के बच्चों को घर पर बुलाकर उनको पढ़ाने का कार्य कर रही हैं। इसमें आसपास के बस्ती के लोगों का भी सहयोग मिल रहा है। वह भी विश्वास के साथ अपने बच्चों को इन छात्राओं के पास पढ़ने के लिए भेज रहे हैं। इस कार्य के लिए छात्राओं को उनके कार्यक्रम अधिकारी डॉ आई डी शर्मा द्वारा समय-समय पर ऑनलाइन समीक्षा बैठक के माध्यम से मार्गदर्शन दिया जाता है । कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ नरेश मलिक जी के द्वारा भी प्रेरित किया जा रहा है। आंगन की पाठशाला की इस मुहिम में सक्रिय भागीदारी निभा रही छात्राएं प्राची शर्मा काजल पाल वैशाली त्यागी अदिति चौधरी आदि की अब तक की भूमिका अत्यंत सराहनीय रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post