पत्रकारों के हितों को अमलीजामा पहनाना शुरू, जरूरी डाटा जुटाया


शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। यूपी सरकार पत्रकारों के हित में कानूनों को अमली जामा पहनाना आरम्भ कर दिया है। सूचना विभाग के अपर मुख्य सचिव डा. नवनीत सहगल व सूचना निदेशक शिशिर के आदेश पर  जिला सूचना कार्यालय द्वारा पत्रकारों के सम्बन्ध में जानकारी जुटाई जा रही है, जिसके आधार पर पत्रकारों को बीमा की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी।
बता दें कि यूपी की योगी सरकार ने मान्यता प्राप्त पत्रकारों को हेल्थ इंश्योरेंश देने का निर्णय लिया था, जिसके तहत पत्रकारों को 5 लाख का हेल्थ इंश्योरेंश दिया जाना था। इसके साथ ही मान्यता प्राप्त पत्रकार की कोरोना से मौत हो जाने की स्थिति में उसके परिवार को 10 लाख की आर्थिक सहायता देने का प्रावधान किया गया है। ये घोषणा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पंडित दीन दयाल उपाध्याय सूचना परिसर के उद्घाटन अवसर पर की थी। उन्होंने पत्रकारों के कार्य को जोखिम भरा बताते हुए राज्य सरकार द्वारा प्रतिवर्ष 5 लाख का बीमा कवर प्रदान की घोषणा की थी।
सूत्रों के अनुसार जिला सूचना कार्यालय में कार्यरत कर्मचारी रजनी ने सभी मान्यता प्राप्त पत्रकारों के सम्बन्ध में वांछित सूचना एकत्रित कर ली है।


Post a Comment

Previous Post Next Post