शि.वा.ब्यूरो, जौनपुर। पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय खेल प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले 65 खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। रज्जू भैया संस्थान के आर्य भट्ट सभागार में आयोजित समारोह में कुलपति प्रो. निर्मला एस मौर्य ने खिलाड़ियों को सम्मानित करने के बाद कहा कि खेल की हर सुविधाएं उन्हें मुहैया कराई जाएंगी।
इस अवसर पर वित्त अधिकारी एमके सिंह, परीक्षा नियंत्रक बीएन सिंह, एआर अमृत लाल, खेलकूद परिषद के अध्यक्ष डॉ. केके मिश्रा, सचिव डा. आलोक सिंह ने कुलपति को तुलसी का पौधा भेंट किया। कुलपति ने पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालयीय प्रतियोगिताओं में स्थान प्राप्त खिलाड़ियों को सम्मानित किया। कुल 81 खिलाड़ियों को सम्मानित होना था, लेकिन 65 खिलाड़ी ही कार्यक्रम में पहुंचे। 16 खिलाडियों को बाद में सम्मानित किया जाएगा।
कार्यक्रम के अंत में संयुक्त सचिव डॉ. विजय प्रताप तिवारी ने धन्यवाद ज्ञापन, खेलकूद प्रभारी अशोक कुमार सिंह संचालन किया। शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. विजय कुमार सिंह, महामंत्री राहुल सिंह, डॉ. केएस तोमर, डॉ. मनोज मिश्रा, डॉ. वीरेंद्र विक्रम यादव, डॉ. रामाश्रय शर्मा, देवेंद्र कुमार सिंह, डॉ. शेखर सिंह, डॉ. अशोक कुमार सिंह, रजनीश सिंह, डॉ. राजेश सिंह, मोहनचंद्र पांडेय, सतेंद्र सिंह, विजय प्रकाश, अल्का आदि उपस्थित रहे।
Tags
miscellaneous