यूपी ब्यूरोक्रेसी में बड़ा फेरबदल, नवनीत सहगल को एसीएस सूचना का अतिरिक्त प्रभार


शि.वा.ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने वरिष्ठ आईएएस अफसरों के कार्यो मंे फेरबदल किया है। उच्च स्तर पर किये गये फेरबदल के अनुसार अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी से सूचना विभाग का प्रभार हटायाकर डा.नवनीत सहगल को सौंपा गया है। शेष अन्य सभी विभाग श्री अवस्थी के पास यथावत बने रहेंगे।
जारी सूची के अनुसार वरिष्ठ आईएएस अफसर संजय प्रसाद को प्रमुख सचिव सूचना विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इसके साथ ही बाबू लाल मीना प्रमुख सचिव समाज कल्याण बनाया गया है। मनोज सिंह को समाज कल्याण विभाग से हटा कर अपर मुख्य सचिव सचिव उद्यान बनाया गया है। इसके साथ ही सरोज कुमार प्रबन्ध निदेशक पूर्वांचल विद्युत वितरण विभाग दिया गया है।
बता दें कि डा.नवनीत सहगल इससे पूर्व सूचना विभाग के प्रमुख सचिव रह चुके हैं। उन्हें एक काबिल और मेहनती अफसर माना जाता है। उन्होंने अपनी काबलियत को कई मौकों पर साबित भी किया है।


Post a Comment

Previous Post Next Post