शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जयंती पर रेशू विहार चौक स्थित रेशू एडवरटाइजिंग प्राइवेट कम्पनी द्वारा आयोजित पत्रकार वार्ता को गौ सेवा आयोग उत्तराखंड सरकार (राज्य मंत्री) राजेन्द्र अणथवाल ने संबोधित करते हुए मुजफ्फरनगर से खुद का बहुत गहरा नाता बताया। उन्होंने उत्तराखंड सरकार और केन्द्र सरकार द्वारा जनता के हित के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में भी विस्तारपूर्वक बताया। उन्होंने कहा कि कुंभ मेला भव्य तरीके से आयोजित किया जाएगा, जिसकी तैयारी उत्तराखंड सरकार अभी से ही शुरू कर दी है।
हाथरस और बलरामपुर में हुई घटना पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए राजेन्द्र अणथवाल ने कहा कि इस प्रकार की घटना बेहद ही निन्दनीय और दुःखद है, इस प्रकार के अपराध करने अपराधियों को फांसी की सजा दी जानी चाहिए, ऐसे लोग इंसानो की श्रेणी मेें नही आते। बेटी किसी की भी हो उसको जाति र्मों में बांटना और राजनीति करना बहुत गलत काम है। बेटी का सम्मान सर्वोपरि है। संबोधन से पूर्व राज्य मंत्री और रेशू एडवरटाइजिंग प्राइवेट कम्पनी के व्यवस्थापक व सामाजिक कार्यकर्ता सत्यप्रकाष रेशू उत्तराखंड सरकार द्वारा रामपुर तिराह पर निर्मित शहीद स्मार्क पर गए, जहां उन्होंने शहीदों को श्रध्दांजलि अर्पित की।
सत्यप्रकाश रेशू द्वारा राजेन्द्र अणथवाल को मंच पर कलम भेंट किया। सत्यप्रकाश रेशू द्वारा दी गई कलम को उसी क्षण राज्यमंत्री ने अपनी जेब पर सजा लिया और कहा कि इस कलम के माध्यम से एक सुनहरे भारत का भविष्य लिखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि मैं प्रयास करूंगा कि उत्तराखंड व देश के लिए बेहतर से बेहतर कार्य और योजनाएं बनाने में इस कलम का उपयोग करने का प्रयास करूंगा, जिसमे उत्तरप्रदेश का विशेष योगदान रहेगा।