आधार नामांकन व अपडेशन मजफ्फरनगर मण्डल के 19 डाकघरों मे 3 अक्टूबर को


शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। प्रवर अधीक्षक वीर सिंह ने प्रेस नोट जारी करके बताया है कि मण्डल के 19 डाकघरों मे आधार नामांकन व अपडेशन का कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल द्वारा 03 अक्टूबर 2020 को प्रात: 07:00 बजे से सायं 06:00 बजे तक आधार कार्य की स्पेशल ड्राइव के अन्तर्गत कार्य किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है।


प्रवर अधीक्षक ने बताया कि मजफ्फरनगर मण्डल के अन्तर्गत मुजफ्फरनगर प्रधान डाकघर, शामली मुख्य डाकघर, मुजफ्फरनगर सिटी, जानसठ, काँधला,खतौली, कैराना, बुढ़ाना, मुजफ्फरनगर कचहरी, बघरा, भोपा, चरथावल, गाँधी कालोनी, जलालाबाद, मीरापुर, रोहाना मिल्स, शाहपुर, सिसौली, थानाभवन डाकघरों मे आधार कार्य विशेष रूप से किया जाएगा। उन्होंने आम जन से अनुरोध किया है कि COVID-19 से संबन्धित आवश्यक निर्देशों व सोशल डिसटेंसिंग का पालन करते हुए उक्त डाकघरों मे आवश्यक दस्तावेज़ के साथ पधार कर उक्त सेवा का लाभ उठाएँ। 


Post a Comment

Previous Post Next Post