दूरदर्शन केंद्र ग्वालियर में गरबा नृत्य की प्रथम राउंड की शूटिंग संपन्न


राजेश पुरोहित, शिक्षा वाहिनी समाचार पत्र।

 

राइजिंग स्टे स्टार दूरदर्शन के अनुसार ग्वालियर दूरदर्शन के लिये गरबा डांडिया नृत्य के होने बाले एपिसोड के पहले राउंड की शूटिंग सम्पन्न हो गई। सभी प्रतिभागियों के अभिभावक उनके साथ शूटिंग स्थल पर मौजूद रहे। प्रतिभागियों के गरबा डंडिया नेत्य ट्रैनर के रूप मे आर्टिस्ट बेताल केन ने कमान कर संभाली। रिंग शूटिंग के दौरान प्रतिभागियों ने एक से बढ़कर एक अलग-अलग तरीके से गरबा नृत्य की विभिन्न तरीकों पर एवं विभिन्न गानों की धुनों पर करीब 2 घंटे थिरकते हुए गरबा डांडिया नृत्य किया। प्रतिभागियों मे आध्या, शारा, जानवी, आन्वी, तबस्सुम, दिव्या, खुशबू, सपना, सौम्या, सीमा श्रेयांश, छबि, तपर्णा,सोनम आदि ने भाग लिया। नीरज सर ने बताया कि जल्द ही दूसरे राउंड की शूटिंग होगी।


ग्वालियर, मध्यप्रदेश 

Post a Comment

Previous Post Next Post