शि.वा.ब्यूरो, मुज़फ्फरनगर। नवीन मंडी व्यापार संघ के अध्यक्ष संजय मिश्रा ने आज मन्त्री कपिल देव अग्रवाल से मिल कर मन्डी समिति से मन्डी शुल्क2.5% समाप्त करने की मांग की और मन्डी समिति यार्ड के बाहर व्यापार करने पर कोई मन्डी शुल्क नही की दोहरी नीति का विरोध किया। मन्त्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि इस विषय पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात हुई हैं, जल्द ही कुछ हल निकलेगा। उन्होंने बताया कि कुछ मन्डी शुल्क कम करने पर विचार चल रहा है। व्यापारियों ने दो टूक कहा की हमारी मांग है मन्डी शुल्क समाप्त हो और मन्डी बाहर व मन्डी समिति के भीतर सब जगह समान व्यवस्था हो। इस अवसर पर व्यापारी संजय मिश्रा, श्याम सिंह सैनी, सुरेन्दर् बसलं आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।
Tags
Muzaffarnagar