अति पिछड़ा मोर्चा की विधानसभा प्रवास यात्रा संम्पन


शि.वा.ब्यूरो, खतौली। आज भारतीय अति पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा द्वारा विधानसभा प्रवास यात्रा का समापन के बाद नगर में पहुंचने पर मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन प्रजापति जिला अध्यक्ष रामपाल सिंह पाल का शिव चौक पर कार्यकर्ताओं व सामाजिक लोगो द्वारा स्वागत किया गया। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन प्रजापति ने बताया कि अति पिछड़ा वर्ग समाज को जागरूक व एकजुट करने के लिए क्षेत्र में प्रवास यात्रा के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का काम मोर्चे द्वारा किया गया किया गया है।


प्रवास के दौरान राजनीतिक क्षेत्र में शिक्षा क्षेत्र पर चिंतन कर लोगों से राजनीतिक क्षेत्र में हर चुनाव में अपने वर्ग के लोगों को एकजुट होकर सपोर्ट करने की अपील की गई व अन्य सामाजिक मुद्दों पर भी चर्चा की गई, जिससे मोर्चा को मजबूती मिल सके। इस दौरान प्रवास यात्रा के दौरान लोगों में मोर्चा के प्रति भारी उत्साह देखने को मिला। विभिन्न गांव से हजारों लोगों ने मोर्चा की सदस्यता ग्रहण की, सैकड़ों लोगों को जिम्मेदारी सौंपी गई। 


मोर्चा अध्यक्ष मोहन प्रजापति व जिला अध्यक्ष रामपाल सिंह पाल ने क्षेत्र वासियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि प्रवास के दौरान लोगो द्वारा मिला  स्नेह प्यार व सम्मान व आपार समर्थन के वह हमेशा ऋणी रहेंगे। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष अंतिम पाल, युवा जिला अध्यक्ष रविंद्र गोस्वामी, प्रेमचंद प्रधान, राजेंद्र प्रसाद प्रजापति, राजवीर सैनी, नरेश सैनी, गौरव कस्यप, खतौली ब्लॉक अध्यक्ष सुमित प्रजापति, पूरन सैनी, संजीव प्रजापति, राहुल पाल, प्रजापति समाज अध्यक्ष रमेश प्रजापति, जिला सचिव गौरव पाल, प्रजापति महासभा जिला अध्यक्ष प्रमोद प्रजापति, देवेन्द्र प्रजापति, जिला सचिव रामसिंह पाल, नरा प्रधान बिजेंद्र सैनी,विपिन सैनी, पूर्व जिला अध्यक्ष पवन पाल ,पूर्व सभासद राजीव प्रजापति, घनश्याम सिंह, आदि लोग उपस्थित रहे।


Comments