शिक्षा मंत्री ने 'सीबीएसई शिक्षक पुरस्कार' प्रदान किए


शि.वा.ब्यूरो, नई दिल्ली। शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने आज एक ऑनलाइन समारोह के दौरान भारत के भीतर और बाहर स्थित सीबीएसई संबद्ध स्कूलों के 38 शिक्षकों और प्रधानाचार्यों को सम्मानित किया। ये पुरस्कार वर्ष 2019-20 के तहत शिक्षकों और प्रधानाचार्यों को स्कूली शिक्षा में सुधार, नवोन्मेष और समर्पण भाव के साथ उनके बहुमूल्य योगदान के सम्मान में प्रदान किए गए। प्रत्येक पुरस्कार में एक प्रशस्ति पत्र, एक शॉल और रु 50,000/- की राशि शामिल है।


बता दें कि वर्ष 2018 से सीबीएसई द्वारा चयन की एक ऑनलाइन चयन प्रक्रिया अपनाई जाती है। आवेदकों का मूल्यांकन प्रत्येक श्रेणी के अंतर्गत सामान्य और विशिष्ट मानदंडों के साथ-साथ स्कूली शिक्षा से संबंधित कई मापदंडों और उनके योगदान के आधार पर किया जाता है। मीडिया और जनसंपर्क प्रमुख रमा शर्मा ने बताया कि 38 पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं में प्राइमरी और मिडिल स्तर के शिक्षक, भाषा शिक्षक, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, शारीरिक शिक्षा, गणित, अर्थशास्त्र, सूचना प्रौद्योगिकी, ललित कला शिक्षक, स्कूल काउंसलर, उपप्रधानाचार्य और प्रधानाचार्य सम्मिलित हैं। ये पुरस्कार माननीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' तथा शिक्षा राज्य मंत्री संजय धोत्रे द्वारा सचिव (विद्यालय शिक्षा एवं साक्षरता) अनीता करवल, अध्यक्ष, सीबीएसई मनोज आहूजा और सचिव सीबीएसई अनुराग त्रिपाठी की उपस्थिति में प्रदान किए गए। 



मीडिया और जनसंपर्क प्रमुख ने बताया कि इस अवसर पर शिक्षा मंत्रालय, एनवीएस, केवीएस, सीबीएसई के कई अन्य विशिष्ट अतिथिगण तथा सभी कोनों से प्रधानाचार्य, शिक्षकगण, विद्यार्थी, अभिभावक और परिवार ऑनलाइन शामिल हुए। 


Post a Comment

Previous Post Next Post