सीएमएस में वर्चुअल मैकफेयर इण्टरनेशनल-2020 21 से 25 सितम्बर तक


शि.वा.ब्यूरो, लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल महानगर कैम्पस द्वारा पाँच दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय गणित एवं कम्प्यूटर प्रतियोगिता ‘मैकफेयर इन्टरनेशनल-2020’ का ऑनलाइन आयोजन 21 से 25 सितम्बर तक किया जा रहा है। इस अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देश-विदेश के विभिन्न प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्र ऑनलाइन प्रतिभाग कर अपनी वैज्ञानिक प्रतिभा व ज्ञान का जोरदार प्रदर्शन करेंगे। विभिन्न रचनात्मक प्रतियोगिताओं के माध्यम से देश-विदेश के प्रतिभागी छात्र विश्व एकता, विश्व शान्ति व वैश्विक सौहार्द की स्थापना का अलख जगायेंगे, साथ ही वैज्ञानिक अनुसंधानों व अविष्कारों का उपयोग सामाजिक उत्थान व विकास हेतु करने का संदेश देंगे। उक्त जानकारी सीएमएस के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने दी है। 


            श्री शर्मा ने बताया कि वर्चुअल मैकफेयर इण्टरनेशनल के पाँच दिनों में सीनियर व जूनियर वर्ग की कुल पाँच प्रतियोगिताएं ऑनलाइन आयोजित की जायेंगी। पहले दिन, 21 सितम्बर को प्रातः 10 से 11.30 बजे तक सीनियर वर्ग की साइन्स क्विज प्रतियोगिता (यूरेका) आयोजित की जायेगी। दूसरे दिन, 22 सितम्बर को सीनियर वर्ग हेतु विज्ञान व गणित ओलम्पियाड (डिस्कवरी) का आयोजन दो सेशन्स में सम्पन्न होगा। पहला सेशन अपरान्हः 1.00 से 2.30 बजे तक एवं दूसरा सेशन 3.00 से 4.30 बजे तक आयोजित होगा। इसी प्रकार, तीसरे दिन 23 सितम्बर को जूनियर वर्ग की जिंगल प्रतियोगिता (साउण् ऑफ म्यूजिक) दोपहर 12.00 बजे से अपरान्हः 2.00 बजे तक, 24 सितम्बर को सीनियर वर्ग की वाद-विवाद प्रतियोगिता (वोएला) अपरान्हः 3.00 बजे से सायं 5.00 बजे तक एवं 25 सितम्बर को जूनियर वर्ग की भाषण प्रतियोगिता (रेटोरिक) अपरान्हः 3.00 बजे से सायं 5.00 बजे तक आयोजित की जायेगी।


 


Post a Comment

Previous Post Next Post