शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल चैक कैम्पस की शिक्षिका निधि ग्रोवर को शैक्षिक क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान हेतु इण्डियाज मोस्ट इनोवेटिव टीचर अवार्ड से नवाजा गया है। सुश्री ग्रोवर को यह अवार्ड एक प्रतिष्ठित शैक्षिक परामर्श संस्था अहा एजुकेशन के तत्वावधान में प्रदान किया गया। अभी हाल ही में आयोजित एक वर्चुअल सम्मान समारोह में सुश्री ग्रोवर को पाँच हजार रूपये का नगद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया था। सीएमएस के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने बताया कि इस प्रतिष्ठित अवार्ड हेतु 3786 प्रतिभागियों में से 10 सर्वश्रेष्ठ शिक्षकों को इस अवार्ड हेतु चयनित किया गया था, जिनमें सुश्री ग्रोवर भी शामिल हैं। सुश्री ग्रोवर को कोविड-19 के कारण स्कूल बंदी के दौरान विभिन्न ऑनलाइन रचनात्मक व सृजनात्मक शैक्षणिक गतिविधियों द्वारा छात्रों को प्रोत्साहित करने एवं छात्रों की प्रतिभा को उभारने के अतुलनीय प्रयासों हेतु इस प्रतिष्ठित सम्मान से नवाजा गया है। शैक्षिक क्षेत्र में सुश्री ग्रोवर अपने कठिन परिश्रम एवं टीचिंग-लर्निंग के उच्चस्तरीय मानक स्थापित करने हेतु विशेष रूप से जानी जाती हैं।