शि.वा.ब्यूरो, नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( सीबीएसई ) की ओर से वर्ष 2021 में आयोजित की जाने वाली कक्षा 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षा के लिए एग्जामिनेशन फॉर्म भरने की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। एग्जामिनेशन फॉर्म 15 अक्टूबर तक भरे जाएंगे। अगर 15 अक्टूबर तक कोई विद्यार्थी फॉर्म नहीं भर पाता है तो विलंब शुल्क के साथ 16 से 31 अक्टूबर तक परीक्षा फॉर्म भर सकता है।
बोर्ड की मानें तो प्रति छात्र परीक्षा शुल्क 15 सौ लगेंगे। विलंब शुल्क दो हजार रुपये अतिरिक्त देना होगा। सामान्य वर्ग के छात्रों को 15 सौ रुपये शुल्क देने होंगे। एससी और एसटी केटेगरी के छात्रों को 12 सौ रुपये परीक्षा शुल्क देने होंगे। अतिरिक्त विषय लेने पर तीन सौ रुपये अलग से देना होगा। इसके अलावा 12वीं में प्रायोगिक परीक्षा के लिए 150 रुपये प्रति विषय शुल्क अलग से देना होगा। दसवीं की बात करें तो अतिरिक्त विषय के लिए तीन सौ रुपये प्रति विषय देना होगा।
बोर्ड की मानें तो छात्र माइग्रेशन सर्टिफिकेट ले सकते है। इसके लिए 350 रुपये शुल्क देने होंगे। कोरोना के कारण सीबीएसई ने 2020-21 सत्र के लिए कक्षा 9 से 12 तक की वार्षिक परीक्षा के लिए सिलेबस को 30 फीसदी तक कम भी किया है। सिलेबस में यह कटौती सिर्फ एक साल के लिए ही है। 2021 की वार्षिक परीक्षा के बाद 9वीं और 11वीं के स्टूडेंट्स को पूरा सिलेबस 10वीं और 12वीं में पढ़ना होगा।
Tags
education