डीयू में दाखिले की दौड़ 12 अक्तूबर से, कट ऑफ शेड्यूल जारी, नया सत्र 18 नवंबर से


शि.वा.ब्यूरो, नई दिल्ली। दिल्ली विश्विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2020-21 में यूजी कोर्सेज में दाखिले की दौड़ 12 अक्टूबर से शुरू होगी।डीयू ने शुक्रवार रात दाखिले के लिए कट ऑफ का शेड्यूल जारी कर दिया है। दाखिले के लिए कुल पांच कट ऑफ जारी होंगी, जबकि एक स्पेशल कट ऑफ जारी की जाएगी।पहली कट ऑफ के दाखिले 12 अक्टूबर से शुरू होंगे और इसके आधार पर 12 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक दाखिला लिया जा सकेगा।डीयू में नया सेशन 18 नवंबर से शुरू होगा।इस बार दाखिले पूरी तरह से ऑनलाइन होंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post