शि.वा.ब्यूरो, बुढ़ाना। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से सम्बद्ध डीएवी महाविद्यालय में स्नातक व स्नातकोत्तर के अंतिम वर्ष की परीक्षाओ में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए शिक्षा संकाय की विभागाध्यक्ष डॉ संगीता चौधरी, सामाजिक कार्यकर्ता व इण्डियन रेड क्रॉस सोसाइटी सहारनपुर मण्डल के प्रभारी डॉ राजीव कुमार द्वारा कोविड-19 महामारी से बचाव हेतु फेस मास्क वितरित किए गए। इसके साथ ही उनकी थर्मल स्क्रीनिंग की गई व हैण्ड सैनिटाइज कराए गए। परीक्षा कक्षो में सोशल डिस्टनसिंग का पालन करते हुए परीक्षा कराई गई। इस अवसर पर महाविद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।
Tags
Muzaffarnagar