कुपोषित बच्चों को गाय वितरित

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। पोषण अभियान को जन भागीदारी यानी जन आन्दोलन बनाने हेतु माह सितम्बर महीनें को‘‘राष्ट्रीय पोषण माह’’ के रूप में मनाया जाता है। इस वर्ष के पोषण माह का टैग लाइन ‘‘उत्तम पोषण, उत्तर प्रदेश रोशन’’ है। इस अभियान के अन्तर्गत महिलाओं और बच्चों का कुपोषण दूर करने में गोवंश की अत्यन्त उपयोगिता है। प्रत्येक परिवार में गोवंश उपलब्ध होने से दूध की उपलब्धता होगी जो बच्चों एवं माताओं के लिये अत्यन्त महत्वपूर्ण है। महिलाओं और बच्चों के पोषण स्तर को बेहतर करने के लिये शासन द्वारा निर्णय लिया गया कि कुपोषित बच्चों के परिवारों जिनके पास गाय रखने का स्थान उपलब्ध हो तथा गो-पालन के इच्छुक हो उन्हें निराश्रित/बेसहारा गोवंश आश्रय स्थलों से गाय उपलब्ध करायी जाये।

बुढ़ाना ब्लॉक के अंतर्गत कान्हा गौशाला से इच्छुक कुपोषित परिवारों के सदस्यों को कैबिनेट मंत्री संजीव बालियान और बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक ने संगीता, रजनी और तिरसपाल को गाय वितरित की। राष्ट्रीय पोषण माह के अन्तर्गत जिला कार्यक्रम अधिकारी वाणी वर्मा ने फलों के किचन गार्डेन/न्यूट्री गार्डेन तथा पोषण वाटिका की उपयोगिता पर विशेष ध्यान आकर्षण किया गया और बताया कि प्रत्येक आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं लाभार्थियों के घरों में पोषण वाटिका एवं किचन गार्डेन का निर्माण कराया जा रहा है। जिला कार्यक्रम अधिकारी के द्वारा सहजन एवं अन्य औषधि युक्त पौधों के रोपण हेतु लोगों को प्रेरित किया गया। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी द्वारा उपलब्ध कराये गये परिवारों के सदस्यों के गायों की समुचित चिकित्सा, टीकाकरण आदि निःशुल्क प्रदान किये जाने के सम्बन्ध में बताया गया तथा प्रत्येक माह स्वस्थ्य परीक्षण सम्बन्धित पशु चिकित्साधिकारी के द्वारा किया जायेगा एवं प्रत्येक माह गोवंश के सत्यापन के उपरान्त लाभार्थी के खाते में भरण-पोषण हेतु 900रूपये की धनराशि अवमुक्त की जायेगी। इस अवसर पर कार्यक्रम में आये हुये ग्रामवासियों/पशुपालक से इस योजना का लाभ लेने के लिये प्रेरित किया तथा प्रत्येक विकास खण्ड में प्रथम चरण में 10-10 लाभार्थियों का चयन कर 30सितम्बर 2020 तक गोवंश सुपुर्दगी अति कुपोषित परिवार को उपलब्ध कराये जाये। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री संजीव बालियान, बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी,आंगनबाड़ी कार्यकत्री, मुख्य सेविका, आदि लोग उपस्थित रहे।