शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था व मोरना के दवा व्यापारी अनुज कर्णवाल के हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आज क्रांति सेना ने मुख्यमंत्री महोदय को सम्बोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी प्रशासन को दिया। ज्ञापन में बताया गया कि प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति बहुत खराब हो चुकी है, अनेक जनपदों में लगातार हत्याएं व लूटपाट की घटनाएं हो रही है।
पिछले दिनों मुज़फ्फरनगर के मोरना क्षेत्र में दवा व्यापारी अनुज कर्णवाल की बदमाशो द्वारा हत्या कर दी गई थी,पर आज तक हत्यारे गिरफ्तार नही हो पाए। क्रांति सेना ने मुख्यमंत्री महोदय से मांग की प्रदेश की कानून व्यवस्था को सुधारने के लिये ठोस कदम उठाये जाए व दवा व्यापारी के हत्यारों को गिरफ्तार करके उन्हें कड़ी सजा दिलाई जाए। इस अवसर पर क्रांति सेना महासचिव मनोज सैनी, मंडल अध्यक्ष नरेन्द्र पवार, जिलाध्यक्ष मुकेश त्यागी, आनंद प्रकाश गोयल, शरद कपूर, राजेश कश्यप, नगरध्यक्ष लोकेश सैनी, देवेंन्द्र चोहान, राजेश शर्मा, संजय चौधरी, सचिन प्रजापति, बंटी चौधरी, अखिलेश पूरी उपस्थित रहे।
Tags
Muzaffarnagar