भावना पब्लिक स्कूल केलापुर जसमोर द्वारा तीन माह की फीस माफी से अभिभावको में हर्ष


शि.वा.ब्यूरो, मीरापुर। भावना पब्लिक स्कूल केलापुर जसमोर के प्रबन्धक द्वारा तीन माह की फीस माफी से अभिभावको में हर्ष का माहौल है। कोविड-19 महामारी पूरे देश में फैली हुई है जिसको लेकर भावना पब्लिक स्कूल की तरफ से 3 माह की फीस माफ करने का निर्णय लिया गया है। स्कूल प्रबंधक ने बताया कि संकट की घड़ी में लॉकडाउन जैसे कठिनतम समय को बहुत धैर्य से व्यतीत कर लोग धीरे-धीरे महामारी से बाहर आ रहे हैं। जहां अधिकांश स्कूलो द्वारा अभिभावको से फीस जमा करने का दबाव लगातार बनाया जा रहा है, वहीं भावना पब्लिक स्कूल के प्रबन्ध के फीस माफी के इस निर्णय से अभिभावको में हर्ष का माहौल है।


भावना पब्लिक स्कूल केलापुर जसमोर के प्रबंधक वैभव चौधरी ने कहा कि अभिभावको के सहयोग से ही स्कूल चलता है, इसलिए इस कठिन समय में फीस माफ कर अभिभावको से तालमेल बैठाने का प्रयास किया गया। पहलाद वर्मा, नेहा सहरावत, अरुण कुमार, राकेश कुमार ने फीस माफी के इस निर्णय की सराहना की है। 


Post a Comment

Previous Post Next Post