हेल्थ एण्ड वेलनेस केन्द्र कटका खानपुर विकास खण्ड कूरेभार की डीएम ने परखी गुणवत्ता, दिये दिशा-निर्देश

शि.वा.ब्यूरो, सुलतानपुर। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता द्वारा आज हेल्थ एण्ड वेलनेस केन्द्र कटका खानपुर विकास खण्ड कूरेभार का निरीक्षण किया गया। उन्होंने अपने निरीक्षण में पाया कि हेल्थ एण्ड वेलनेस केन्द्र का निर्माण कार्य प्लास्टर स्तर तक पूर्ण हो चुका है। 

              जिलाधिकारी ने निरीक्षण में पाया कि हेल्थ एण्ड वेलनेस केन्द्र की छत में सरिया के निशान दिखाई पड़ रहे थे, जिसे जिलाधिकारी महोदय द्वारा लोक निर्माण विभाग की अध्यक्षता में तकनीकी समिति गठित कराकर इसके जॉच कराने के निर्देश दिये। उन्होंने पुराने एएनएम सेन्टर के जीर्णोद्धार हेतु कायाकल्प योजना के अन्तर्गत प्रस्तावित करने हेतु निर्देशित किया। हेल्थ एवं वेलनेस सेन्टर सी0 एण्ड डी0एस0 द्वारा बनवाया जा रहा है। अभी केवल कंक्रीट कार्य पूर्ण हुआ है। इसकी गुणवत्ता परीक्षण हेतु समिति के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी को दिये गये। 

           इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स, जिला विकास अधिकारी डॉ0 डीआर विश्वकर्मा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।    

Post a Comment

Previous Post Next Post