हर्षोल्लास से मनाई गई शहीद मंगल पांडेय राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में पं० दीनदयाल उपाध्याय जयंती


शि.वा.ब्यूरो, मेरठ। शहीद मंगल पांडेय राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में पं० दीनदयाल उपाध्याय जयंती हर्षोल्लास से मनाई गई। इस अवसर पर  महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. दिनेश चन्द ने पं० दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनका स्मरण किया।


पं० दीनदयाल उपाध्याय को निष्पक्ष मानववादी मानते हुए उनके व्यक्तित्व पर विस्तृत चर्चा करते हुए कार्यक्रम संयोजक डा० लता कुमार ने कहा कि पं दीनदयाल का व्यक्तित्व हम सभी के लिए प्रेरणादायी है। उन्होंने देश की सनातन विचारधारा को युगानुरूप मानते  हुए एक समावेशी विचारधारा प्रस्तुत की और एकात्म मानववाद की अवधारणा प्रस्तुत की। वे भारत को एक मजबूत और सशक्त राष्ट्र बनाना चाहते थे, जिसके लिए उन्होंने अनथक प्रयास भी किए। उन्होंने कहा कि राजनीति के अतिरिक्त साहित्य में भी उनकी गहरी अभिरुचि थी। वस्तुतः पंडित दीनदयाल जी की सोच भारत को वैश्विक क्षितिज पर स्थापित कर उसे विश्व गुरु बनाने की थी। मानव मात्र के कल्याण के लिए उन्होंने अंत्योदय योजना का भी सफल प्रयोग किया था। प्राचार्य प्रो. दिनेश चन्द ने कहा कि हम सभी उनकी दृष्टि, उनकी सोच को अपने जीवन में चरितार्थ कर सकें, यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। कार्यक्रम का संयोजन डा० लता कुमार ने किया। इस अवसर पर डा० मोनिका चौधरी, डा० भारती शर्मा और डा. विकास कुमार सहित महाविद्यालय के तृतीय व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी उपस्थित रहे।


Post a Comment

Previous Post Next Post