राष्ट्रीय बेटी दिवस पर मेधावी बेटियों का सम्मान किया


शि.वा.ब्यूरो, बुढाना। राष्ट्रीय बेटी दिवस एवं राष्ट्रीय पोषण माह के अवसर पर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, कन्या भ्रूण हत्या, जल बचाओ-जीवन बचाओ, वृक्षारोपण अभियान एवं कोविड-19 पेंटिंग जागरूकता अभियान में पुलिस प्रशासन को अपना सहयोग देने वाली बेटियों के सम्मान में एक आयोजन हुआ, जिसमें जिला प्रोबेशन अधिकारी मोहम्मद मुशफेकीन, प्रभारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डॉ विक्रांत तेवतिया, बाल संरक्षण अधिकारी नीना त्यागी, सामाजिक कार्यकर्ता एवं सदस्य पीसीपीएनडीटी जिला सलाहकार समिति डॉ. राजीव कुमार, रविन्द्र सहरावत, सतीश गोयल ,डॉ गरिमा वर्मा व प्रबंध निदेशक मेपल्स एकेडमी राजीव गर्ग द्वारा बेटियों को पगड़ी पहनाकर एवं फूल माला पहनाकर व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।


इस अवसर पर राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत एक मेहंदी वाटिका के रूप में सभी बेटियों द्वारा मेहंदी के पौधे लगाए गए। कार्यक्रम में रिचा विश्वकर्मा, आभा विश्वकर्मा ,अंशिका गोयल, अजमा खान, शिरीन खान, जुबी मिर्जा,परी अग्रवाल, श्रीशी, रिया गर्ग, अनन्या गर्ग, साक्षी गर्ग व इशिका गर्ग को सम्मानित किया गया। रिया गर्ग  ने भी सभी छात्राओं को उपहार देकर सम्मानित  किया। कार्यक्रम का आयोजन मेपल्स एकेडमी में हुआ, जिसमें कपिल गर्ग निदेशक तथा नीरज लोमश, अजय व छात्राओं के अभिभावक उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post