एसडी काॅलेज ऑफ़ फार्मेसी एंड वोकेश्नल स्टडीज मे अलजाइमर पर वेबिनार आयोजित


शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। एसडी काॅलेज ऑफ़ फार्मेसी एंड वोकेश्नल स्टडीज में राष्टीय डिमेन्शिया जागरूकता सप्ताह के अन्र्तगत मुख्य चिकित्सालय अधिकारी डा0 प्रवीन चोपडा, डीएचइओ डा0 गीताजंलि वर्मा, जिला नोडल ऑफिसर डा0 एसके अग्रवाल व काॅलेज निदेशक डा0 अरविन्द कुमार के र्निदेशन व मार्गदर्शन से अलजाइमर डिजीजः केयर एंण्ड प्रिवेन्शन नामक शीर्षक पर सीनियर साइकोथिरेपिस्ट, डिस्ट्रीक हाॅस्पिटल डा0 मनोज कुमार पाण्डेय द्वारा एक वेबिनार का ऑनलाइन आयोजन किया गया जिसमें बीफार्मा, एमफार्मा व समस्त फैक्लटी और स्टाॅफ ने अलजाइमर के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां अर्जित की। कार्यक्रम का संचालन ईशान अग्रवाल के द्वारा किया गया।  
मुख्य स्पीकर डा0 मनोज कुमार पाण्डेय ने डिमेन्शिया अथवा अलजाइमर के लक्षणों को विस्तार पूर्वक बताते हुए कहा कि यादाश्त का लगातार कमजोर होना, घटनाएं भूल जाना, व्याक्तियों को ना पहचानना, जगह या रास्ते भूल जाना अथवा सीखी हुई चीजें भूल जाना इस रोग के मुख्य लक्षण हो सकते है। यह मुख्य रूप से एक मानसिक रोग है जो कि प्रोढ़ावस्था में समान्यतः पाई जाती है। उन्होंने बताया कि वर्ल्ड अजाइमर रिर्पोट 2019 के अनुसार लगभग 155 देशों में 70 हजार लोग पीडित पाये गये और प्रति चार मनुष्य में से एक व्यक्ति इस रोग से पीड़ित है। मानसिक व शारीरिक रूप से मजबूत होना ही इस रोग से छुटकारा दिला सकता है। इस रोग में धुम्रपान निषेध है और अन्य रोगों जैसे कि डायबिटीज, हाई ब्लडप्रेशर व हाई कोलेस्ट्राल लेबल आदि पर नियंन्त्रण रखना अति आवश्यक है। स्मरण शक्ति को बढ़ाने के लिए दिमागी कसरत अनिवार्य है। 
काॅलेज निदेशक डा0 अरविन्द कुमार ने सभी अतिथियो का धन्यवाद करते हुए कहा कि क्योंकि अलजाइमर रोग रोगी की स्मरण शक्ति को खो देता है, अतः रोगी के साथ उचित व्यवहार करना चाहिए व रोगी की पहचान के लिए कुछ व्यवस्था करनी चाहिए। स्मरण शक्ति की कमजोरी वाले व्यक्ति की देखभाल करना आसान नहीं है, इसके लिए तपस्या और सर्मपण चाहिए। यह परिवार के छुपे हुऐ गुणों और निपुणताओं को खोजने और बढ़ाने का मौका देता है।



कार्यक्रम को सफल बनाने में कपिल आत्रे, कम्यूनिटी नर्स जिला अस्पताल मुजफ्फरनगर और संस्थान के सभी पदाधिकारी व प्रवक्ता डा0 क्षितिज अग्रवाल, डा0 वैशाली सिंह, काॅलेज मीडिया प्रभारी विमल कुमार भारती, सौरभ घोष,, आसिफ, प्रवीण, पल्लवी, राबिया, राहुल, अतुल, सोनू कुमार, सुबोध कुमार, विनय कुमार, रोहित, विकास, आरिफ, अमित, अंकित इत्यादि रहें।