शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जनपद के गांवो में परिषदीय स्कूलों में अब तेजी से आधुनिक नवाचार का बदलाव हो रहा है और इसमे मेहनती अध्यापक भी जी-जान से दिन रात एक किये हुए है। कुछ अध्यापकों ने कोरोना काल में ही मेहनत कर अपने स्कूलों की सूरत रंगत संवार दी और कक्षाओं में स्मार्ट टीवी बच्चों की पढ़ाई हेतु उपलब्ध करा दिये। अब सदर विकास खण्ड के गांव सीमली का उच्च प्राथमिक विद्यालय कम्पोजिट अन्य स्कूलों के लिए मिसाल बन गया है। यहां अध्यापकों ने पहल करते हुए अपने सहयोग व विभागीय प्रयासों से विद्यालयों की प्रत्येक कक्षा में स्मार्ट एलईडी टीवी लगवा दिये है। यहा कक्षाओ को पूरा स्मार्ट लुक कोरोना काल मे टीचरो ने दे दिया है। अब सरकारी स्कूल के बच्चे भी स्मार्ट टीवी के माध्यम से पाठ्यक्रम के कंन्टेन्ट अच्छी तरह से देख व सुन सकेंगे। आज इन अध्यापकों के इस कार्य की प्रशंसा खण्ड शिक्षा अधिकारी योगेश शर्मा ने खुद विद्यालय पहुंचकर की और विद्यालय की अन्य व्यवस्थाओ के साथ.साथ स्मार्ट टीवी युक्त कक्षाओं का मुआयना किया।
खण्ड शिक्षा अधिकारी योगेश शर्मा ने बताया कि कोरोना काल मे शासन ई पाठशालाओं को बढावा दे रहा है। अध्यापक विभिन्न संचार माध्यमों से कोरोना में बच्चों के घर घर तक शिक्षा पहुंचा रहे है और उच्च प्राथमिक विद्यालय कम्पोजिट गांव सीमली में अध्यापकों ने जो स्मार्ट टीवी लगाकर शिक्षा में नवाचार किया है, यह मिल का पत्थर साबित होगा। उन्होंने इसके लिए सभी अध्यापकों की पीठ थपथपाई। यहां उन्होंने विद्यालय निरीक्षण के दौरान यूनिफार्म वितरण, विद्यालय की व्यवस्थाएं, ष्षौचालय रखरखाव, मिड.डे.मिल रसोई पुस्तक वितरण, कोरोना काल में नये नामांकन, अध्यापकों की उपस्थिति, विद्युतीकरण, पुस्तकालय, खेल सुविधाएं आदि को देखा ओर अध्यापकों के साथ बैठक कर समीक्षा की। उन्होंने हर्बल गार्डन का भी निरीक्षण किया और यहां हर्बल गार्डन में लगे एलोविरा व तुलसी के पौधांे को देखकर खुशी का इजहार किया। उन्होने बताया कि सदर विकास खण्ड मे सभी विधालयो मे इसी तरह बेहतर काम किये जा रहे है।
विद्यालय के इंचार्ज प्रधानाध्यापक रविंद्र सिंह ने बताया कि कोरोना काल में शिक्षक बच्चांे को ई पाठशाला के माध्यम से गूगलमीट आदि की सहायता लेकर और व्हाट्सग्रुप बनाकर पढ़ाई करा रहे है साथ ही कोरोना काल में ही विद्यालय में भवन का रख रखाव, साफ सफाई व अन्य कार्यो को शिक्षक प्रतिदिन आकर सुरक्षा के साथ करा रहे है और विद्यालय में लगातार ई पाठशाला चलायी जा रही है। इस दौरान इंचार्ज प्रधानाध्यापक रविंद्र सिंह, डा0् संजीव कुमार, संजय गर्ग, रवि कुमार, जगतपाल सिरोही, हेमलता शर्मा, कविता पाल प्रदीप सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा।
अध्यापकों ने कक्षाओं में लगाये स्मार्ट टीवी, खण्ड शिक्षा अधिकारी ने की प्रशंसा