शि.वा.ब्यूरो, प्रयागराज। आज सारा दिन हाईप्रोफाइल ड्रामा चलता रहा, इस पुरे ड्रामें में 69 हजार टीचर भर्ती घोटाले में खेल का भी पर्दाफास हो गया। आरोप है कि STF ने आरोपी का रास्ता साफ किया और मुख्य आरोपी ने कोर्ट में सरेंडर भी कर दिया और सरेंडर के फौरन बाद जमानत भी मिल गयी।
जानकारों की माने तो मायापति को गिरफ्तार नहीं किया गया था, जिसके चलते घोटालेबाज को सेफ एग्जिट मिल गयी। सूत्रों के अनुसार दूसरा आरोपी चंद्रमा यादव अभी भी फरार है। एसटीएफ ने 69 हजार टीचरों की भर्ती में हुए बडे घोटाले के पूरे मामले में जांच की ऐसी-तैसी कर दी,जबकि ये बड़ा घोटाला था। ऐसे-ऐसे लोग भर्ती कर लिए गए थे कि टॉपर तक को भी राष्ट्रपति का नाम तक नहीं पता है। अब प्रयागराज पुलिस की जांच ठंडे बस्ते में चली गई है और इस जांच को STF ने बर्फ की सिल्ली में लगा दिया है। एक बार फिर से साबित हो गया है कि घोटालेबाजों के तार बहुत ऊपर तक जुड़े हैं।
Tags
UP