शि.वा.ब्यूरो, देहरादून। उत्तराखंड के नैशनल फुटबाल कोच और क्लास वन रेफरी, देहरादून फुटबाल अकैडमी के संस्थापक अध्यक्ष और हेड कोच, अनगिनत अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय और स्टेट अवार्ड से सम्मानित अनगिनत खिलाड़ी, कोच और रेफरी का भविष्य बनाया है। विरेन्द्र सिंह रावत और अकैडमी को भारत सरकार मिनिस्ट्री ऑफ यूथ एफयरस एंड स्पोर्ट्स से फिट इंडिया फ्रीडम रन का प्रमाण पत्र और बधाई पत्र मिला है। रावत ने 15 अगस्त 2020 को 180 किलोमिटर, साईकिल से और दौड़ लगाकर 74th स्वतंत्रता दिवस को मनाया गया जिसका प्रमाण पत्र ऑन लाइन प्राप्त हुवा तह दिल से धन्यवाद जी केंद्र के खेल मंत्री किरन रीजीजु का और उसके साथ साथ विरेन्द्र सिंह रावत और देहरादून फुटबाल अकैडमी को बेह्तरीन फुटबाल कोचिंग देने के लिए भी भारत सरकार मिनिस्ट्री ऑफ यूथ एफयरस एंड स्पोर्ट्स से फिट इंडिया फ्रीडम रन का प्रमाण पत्र बधाई का प्रमाण पत्र भी दिया गया।
बता दें कि श्री रावत कोरोना काल 15 मार्च से अभी तक फिटनेस से ऑन लाइन फ्री कोचिंग दे रहे हैं। श्री रावत ने पुरस्कार के लिए दिलबर सिंह बिष्ट, प्रवीन रावत, आशीष शर्मा, अमित कांत टमटा, अमन ज़ख्मोला, अरुण गुस्साई, सुनील राज, नरेंद्र नंदा, पूनम रोथाण, ज्योति, सुरेंद्र, हेमन्त मंजखोला, उमेश, देहरादून फुटबाल अकैडमी के लाखो पूर्व और वर्तमान खिलाडियों, कोचों, रेफरी ने विरेन्द्र सिंह रावत को ढेर सारी बधाई और शुभकामनायें दी हैं।
Tags
miscellaneous