शि.वा.ब्यूरो, लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) द्वारा ऑनलाइन आयोजित दो दिवसीय इण्टरनेशनल प्राइमरी मैथमेटिक्स कन्वेन्शन (आई.पी.एम.सी.-2020) सम्पन्न हो गया। इस अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देश-विदेश के प्रतिष्ठित विद्यालयों की चार अन्तर्राष्ट्रीय छात्र टीमों, तीन राष्ट्रीय छात्र टीमो एवं 20 स्थानीय छात्र टीमों ने बड़े उत्साह से ऑनलाइन प्रतिभाग कर अपने मेधात्व एवं गणित ज्ञान का जोरदार प्रदर्शन किया। यह अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता प्राइमरी वर्ग के छात्रों के लिए आयोजित हुई। आई.पी.एम.सी.-2020 के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि एनटीपीसी के डीजीएम पंकज कुमार ने देश-विदेश के प्रतिभागी छात्रों को आशीर्वाद दिया।
प्रतियोगिता का प्रारम्भिक राउण्ड बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित रहा, जिसमें गणित की विभिन्न विधाओं से प्रश्न पूछे गये। पहले राउण्ड में देश-विदेश की 27 छात्र टीमों ने प्रतिभाग किया, जिनमें से मात्र 6 टीमों को फाइनल राउण्ड की क्विज प्रतियोगिता हेतु चयनित किया गया, जिनमें डेलही पब्लिक स्कूल, शरजाह, बाल भारती पब्लिक स्कूल, पीतमपुरा, दिल्ली, डेलही पब्लिक स्कूल, जानकीपुरम, लखनऊ सीएमएस स्टेशन रोड कैम्पस, सीएमएस इन्दिरा नगर कैम्पस एवं सीएमएस अलीगंज (द्वितीय कैम्पस) की छात्र टीमें प्रमुख थी। प्रतियोगिता के फाइनल क्विज राउण्ड में सभी 6 टीमों ने अिपने गणित ज्ञान को जोरदार प्रदर्शन किया एवं बजली की गति से सवालों के जवाब देकर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया। कांटे की टक्क्र में छात्रों का उत्साह, ज्ञान व मेधात्व देखते ही बनता था तथापि अन्त में तीन टीमों के बीच विजेता व उप-विजेता का चुनाव करने के लिए टाईब्रेकर का सहारा लेना पड़ा। प्रतियोगिता में सीएमएस अलीगंज (द्वितीय कैम्पस) की टीम ने प्रथम स्थान हासिल किया जबकि डेलही पब्लिक स्कूल, जानकीपुरम, लखनऊ एवं सीएमएस स्टेशन रोड कैम्पस की टीम क्रमशः दूसरे व तीसरे स्थान पर रही। प्रतिभागी छात्र टीमों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आईपीएमसी.-2020 की संयोजिका एवं सीएमएस गोमतीनगर (प्रथम कैम्पस) की प्रधानाचार्य आभा अनन्त ने सभी के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया।